शामली। क्षेत्र के गांव लिसाढ़ निवासी आईटीबीपी के सिपाही की बीमारी के चलते मौत हो गई। मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचे सिपाही के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। सिपाही के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
क्षेत्र के गांव लिसाढ़ निवासी 36 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र सुभाष सिंह वर्ष 2012 में आईटीबीपी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। बताया जाता है कि पिछले डेढ वर्षो से उनकी तैनाही गोहाटी में चल रही थी, जहां पिछले कई दिनों से विनीत कुमार का स्वास्थ्य ठीक नही होने पर उनको गोहाटी के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। गत एक सितंबर को हालत ज्यादा नाजुक होने पर आईसीयू में भी भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान विनीत कुमार की मौत हो गई।
विनीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार सवेरे करीब 8 बजे विनीत का शव गांव लिसाढ पैतृक आवास पर पहुंचा, जहां शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। सिपाही के शव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव के ही शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे एक लडका और एक लडकी छोड गया है। मृतक का छोटा भाई रवि कुमार एनएसजी गुडगांव में तैनात है।