शामली में बारिश से टूटा विधवा महिला का मकान, 4 साल से नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हो रही लगातार बारिश ने कई लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के भैंसवाल गांव में रहने वाली विधवा महिला संतोष देवी का वर्षों पुराना कच्चा मकान बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
संतोष देवी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व उनके पति का निधन हो गया था, तब से वे गांव में घर-घर काम करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। उनके पास कोई पक्का आशियाना नहीं था। वह वर्षों पुराने एक कच्चे मकान में रह रही थीं, जो 1 सितंबर 2025 को भारी बारिश के कारण पूरी तरह गिर गया।
संतोष देवी ने बताया कि सेक्रेटरी उनके घर फोटो खींचने आया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हालत यह है कि खाने-पीने और रोजमर्रा की चीजें भी मलबे में दबकर खराब हो गई हैं। उनका पूरा परिवार भुखमरी और बेघर होने की स्थिति में आ गया है।
इस मामले ने एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार द्वारा हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिए जाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
संतोष देवी ने सरकार से अपील की है कि उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिया जाए, ताकि वे और उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें।