कैराना में गैंगस्टर एक्ट में तीन कुख्यात पर मुकदमा, फायरिंग, एसपी ने किया औचक निरीक्षण

कैराना। कस्बे में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। कोतवाली प्रभारी की ओर से कुख्यात इनाम उर्फ धोरी, निजाम और आस मोहम्मद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनाम उर्फ धोरी को गैंग लीडर घोषित किया है, जिस पर तीन दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए रंगदारी वसूली, जान से मारने की नीयत से फायरिंग और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।
गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
30 जुलाई को कोतवाली पुलिस की ओर से इनाम उर्फ धुरी पुत्र अफजल निवासी आर्यपुरी, निजाम पुत्र शहीद उर्फ सईद उर्फ भूरा निवासी गुज्जरवाड़ा (देवबंद) और आस मोहम्मद उर्फ भूरा पुत्र रहीस उर्फ पाल्ला निवासी आलकला कैराना के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी गई थी। डीएम की संस्तुति के बाद रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
युवक पर तमंचे से फायरिंग, बाल-बाल बचा
उधर, कैराना के गांव भूरा में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव निवासी आशिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह चेतन चौराहे स्थित परचून की दुकान से सामान लेने गया था। तभी गांव का ही गुलबहार देशी तमंचा लेकर वहां आ गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने आशिक के साथ मारपीट की और उस पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली लगने से वह बाल-बाल बच गया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी शामली ने किया औचक निरीक्षण
इधर, शनिवार देर शाम एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कैराना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क और जनसुनवाई कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका तुरंत समाधान करने के आदेश दिए।
एसपी ने सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात और भोजनालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने विवेचकों को गंभीर मामलों की जांच शीघ्र पूरी कर दोषियों को कठोर दंड दिलाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी को प्रभावी चेकिंग, गश्त और सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश मिले।
निरीक्षण के दौरान सीओ कैराना श्याम सिंह, कोतवाल समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !