प्रयागराज से बड़ी खबर: आज़म खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

प्रयागराज। प्रयागराज से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर के पूर्व सांसद आज़म खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने रामपुर के डूंगरपुर से जुड़े मामले में सजा पर रोक लगाते हुए आज़म खान को जमानत दे दी है।
आपको बता दें कि 12 अगस्त को इस मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था और आज जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। गौरतलब है कि एमपी/एमएलए कोर्ट, रामपुर ने इस मामले में आज़म खान को 10 साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ आज़म खान ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।
इतना ही नहीं, इस केस से जुड़े ठेकेदार बरकत अली को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत प्रदान की है। कोर्ट का यह फैसला आज़म खान और उनके समर्थकों के लिए बड़ी कानूनी राहत मानी जा रही है। सपा खेमे में इस निर्णय के बाद जश्न का माहौल है।