सहारनपुर जनसुनवाई: सफाई, अतिक्रमण और स्ट्रीट लाइट की 7 शिकायतें, 2 का मौके पर निस्तारण

सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आज अतिक्रमण, सफाई और स्ट्रीट लाइट से सम्बंधित कु ल सात समस्याएं पहुंची। जिनमें से दो समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया। शेष पांच समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वार्ड 06 वर्धमान कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने कॉलोनी की गली नंबर 6 में मंदिर के पास नाली की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 60 हयात कॉलोनी निवासी मौ.फुरकान ने कॉलोनी में फरमान के मकान के पास नाली की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों एवं सफाईकर्मियों को भेज कर तत्काल सफाई कराते हुए समस्याओं का समाधान किया। वार्ड 8 चकदेवली में शाह फैसल ने भी मकान के पास नालियों की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 27 भगवती कॉलोनी निवासी नीरज सिंघल ने कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी सम्पत्ति पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने तथा वार्ड 53 शास्त्री मार्किट रायवाला के सुनील कुमार ने जेबीएस कॉलेज के पास नाले पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा वार्ड 21 कपिल विहार कॉलोनी निवासी अनमोल ने बर्फ फैक्ट्री के पास तथा वार्ड 58 कक्कड़ गंज निवासी विनय जैन ने बाजार की स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर अवर अभियंता प्रकाश को निरीक्षण उपरांत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।