मथुरा में बाढ़ का प्रकोप, सांसद हेमा मालिनी ने संभाली राहत की कमान

मथुरा। यमुना नदी में आई बाढ़ से मथुरा और आस-पास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात का जायज़ा लेने के लिए भाजपा सांसद और मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
दौरे के दौरान हेमा मालिनी ने स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचाई जाएगी।
सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा “बाढ़ की स्थिति शुरू होने के बाद से ही मैं लगातार ज़िले के अधिकारियों, डीएम और एसएसपी से संपर्क में हूँ। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए और उन्हें भोजन, पानी व दवाइयों की कमी न हो।”
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि राहत शिविरों में प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने, स्वास्थ्य सेवाओं और पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई है।