सुकमा में CRPF जवान की सुसाइड: दोस्त की दगाबाजी और पत्नी की तस्वीरों का डर बना मौत का कारण

CRPF Jawan Suicide: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के इंजरम कैंप में तैनात CRPF हेड कांस्टेबल नीलेश गर्ग ने आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया कि जवान की मौत में उसके जिगरी दोस्त सोनल बिलैया की भूमिका रही। आरोपी दोस्त जवान की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था और निजी तस्वीरें एडिट करके नीलेश को भेज दी थीं। इससे परेशान होकर नीलेश ने खुद को गोली मारी।
क्या है पूरा मामला
जवान की पत्नी और परिवार की प्रतिक्रिया
नीलेश की पत्नी पूर्णिमा, पेशे से वकील हैं। परिवार ने बताया कि पूरा परिवार इस हादसे से सदमे में है। नीलेश का बेटा केवल 11 साल का है। पिता ललित कुमार, जो पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार हतप्रभ रह गया।
आरोपी दोस्त पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि नीलेश, उसकी पत्नी और सोनल बिलैया एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। सोनल लंबे समय से पूर्णिमा को परेशान कर रहा था। सोमवार को उसने पूर्णिमा का मोबाइल छीनकर निजी तस्वीरें चुराईं और एडिट करके नीलेश को भेज दीं। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
अंतिम संस्कार और परिवार की व्यथा
जवान का पार्थिव शरीर आज शाम तक कटनी स्थित घर पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार, रिश्तेदार और आसपास के लोग अंतिम दर्शन देने इकट्ठा हैं। नीलेश की मौत से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।