सहारनपुर। चिलकाना थाना पुलिस ने पिछले एक माह में क्षेत्र में हुई चार चोरियों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव संगमोर निवासी मारूफ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार,
7 सितंबर को गांव
भोजपुर निवासी
धीर सिंह के सूकर फार्म से एक
इनवर्टर, एक
बैटरी और एक
एलईडी चोरी की गई थी।
5 अगस्त को गांव
बुड्ढाखेड़ी निवासी
अब्दुल कादिर के लकड़ी के कारखाने से मशीन के पार्ट्स और बिजली का सामान चोरी हुआ था। इसके अलावा,
15 जुलाई को गांव
अहाड़ी निवासी
सतीश कुमार व
चंद्रपाल के खेतों से दो
सबमर्सिबल मोटर और
केबल चोरी हुए थे।
इन सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर मारूफ को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चारों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए उससे पूछताछ जारी रखे हुए है।