मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने BJP मंडल अध्यक्ष के भाई को मारी गोली, मुठभेड़ दिखाई, परिजन बोले-घर से उठाया !
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। परासौली नहर पर मंगलवार शाम हुई कथित पुलिस मुठभेड़ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने जिस युवक को गोली लगने के बाद बदमाश बताकर पेश किया है, वह कोई और नहीं बल्कि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू ठाकुर का चचेरा भाई रोबिन है। परिवार ने सीधा आरोप लगाया है कि […]
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। परासौली नहर पर मंगलवार शाम हुई कथित पुलिस मुठभेड़ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने जिस युवक को गोली लगने के बाद बदमाश बताकर पेश किया है, वह कोई और नहीं बल्कि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू ठाकुर का चचेरा भाई रोबिन है। परिवार ने सीधा आरोप लगाया है कि पुलिस ने रोबिन को घर से उठाया और बाद में उसे फर्जी मुठभेड़ में फंसा दिया।
चार घंटे पुरानी लूट से जोड़ा नाम
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर गांव जौला निवासी मुजम्मिल से कुरथल रोड पर तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर बाइक और दो हजार रुपये लूटे। पुलिस का दावा है कि शाम करीब साढ़े पाँच बजे परासौली नहर पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से रॉबिन पुत्र उदयपाल निवासी कुरथल घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद करने का दावा किया, जबकि दो साथी गन्ने के खेतों में भाग निकले।
परिवार का तीखा आरोप – “फर्जी मुठभेड़”
रोबिन के परिजनों और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू ठाकुर के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रोबिन का न तो लूट से कोई लेना-देना है और न ही उसका अपराध से कोई पुराना इतिहास है।
परिजनों का आरोप है कि –
-
पुलिस ने रोबिन को घर से उठाया।
-
घटना के कई घंटे बाद उसे मुठभेड़ में “बदमाश” बनाकर पेश कर दिया।
-
पूरी मुठभेड़ पुलिस की बनाई हुई “स्क्रिप्ट” है।
परिवार ने इसे भाजपा कार्यकर्ता के परिवार को निशाना बनाने की साजिश बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती-बुलन्दशहर सदर व स्याना तहसील के 1122 अभ्यर्थी आज लगायेंगे दौड
पुलिस का पक्ष
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र का कहना है कि रोबिन बदमाश है और उसके खिलाफ सबूत मिले हैं। घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश भी कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !