शामली में व्यापार बन्धु की बैठक, जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में व्यापार बन्धु बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के […]
शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में व्यापार बन्धु बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में कांधला क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें –
-
नेशनल इंटर कॉलेज से दा गोल्ड स्कूल तक सड़क निर्माण
-
दिल्ली बस स्टैंड के पास नाले का निर्माण
-
कांधला बस स्टैंड पर यात्री शेड बनवाना
उक्त सभी कार्यों को लेकर अधिशासी अधिकारी कांधला को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को भी सख्त निर्देश दिए कि जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों के बिना रजिस्ट्रेशन क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर और पैथोलॉजी लैब पर विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उपायुक्त डॉ. लोमेश, राज्य कर विभाग के अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापार बन्धु मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !