नोएडा में फर्जी कंपनी के जरिये 6.42 करोड़ की टैक्स चोरी, GST विभाग ने कराया मुकदमा दर्ज
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-3 में पंजीकृत एक फर्जी कंपनी के ज़रिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस कंपनी ने दस्तावेजों के आधार पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी कारोबार दिखाकर 6 करोड़ 42 लाख रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया। राज्य कर विभाग […]
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-3 में पंजीकृत एक फर्जी कंपनी के ज़रिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस कंपनी ने दस्तावेजों के आधार पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी कारोबार दिखाकर 6 करोड़ 42 लाख रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया। राज्य कर विभाग की जांच में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिसके बाद जीएसटी विभाग ने थाना फेस-1 में मुकदमा दर्ज करवाया।
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र चौधरी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, 17 अगस्त 2022 को “हनुमंत टेक्नो सोलर प्राइवेट लिमिटेड” नाम से सेक्टर-3 के पते पर जीएसटी पंजीकरण कराया गया था। इस फर्म के प्रबंध निदेशक वाहिद हुसैन और निदेशक इरशाद अली, दोनों निवासी कोटा, राजस्थान बताए गए हैं।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
8 अगस्त 2024 को एसआईबी (Special Investigation Branch) द्वारा की गई जांच में सामने आया कि उक्त कंपनी वास्तविक पते पर कार्यरत नहीं है। विभाग द्वारा नोटिस भेजे गए, लेकिन किसी भी पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
जब पोर्टल पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया गया, तो एक व्यक्ति ने खुद को सूरज बताया और कहा कि वह मध्य प्रदेश के गुना जिले का निवासी है तथा कृत्रिम आभूषण बेचने का कार्य करता है। उसके अनुसार, वाहिद भी उसी के साथ काम करता था।
PM मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, हाईकोर्ट ने रद्द किया CIC का फैसला
बातचीत में वाहिद ने बताया कि उसकी नौकरी लगवाने के लिए किसी ‘राधे’ नामक व्यक्ति ने उससे दस्तावेज लिए थे और अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों पर एक गैर-मौजूद कंपनी बनाकर आईटीसी के ज़रिए करोड़ों की टैक्स चोरी की है। यह कंपनी केवल कागज़ों पर ही थी और इसका उपयोग केवल राजस्व चोरी के उद्देश्य से किया गया।
थाना फेस-1 प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !