सहारनपुर पुलिस मुठभेड़ में 50 लाख की स्मैक के साथ दो हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर। जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो हिस्ट्रीशीटर नशा तस्करों—आसिफ और साजिद—को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से करीब 502 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी […]
सहारनपुर। जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो हिस्ट्रीशीटर नशा तस्करों—आसिफ और साजिद—को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से करीब 502 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी सिटी व्योम जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से हरियाणा और उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। इनके खिलाफ दर्जनों गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ NDPS एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !