मुज़फ्फरनगर में जिला अस्पताल का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
मुज़फ्फरनगर। महिला जिला अस्पताल में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील तेवतिया ने मंगलवार को जिला पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा अध्यक्ष से ही जेई […]
निरीक्षण के दौरान CMO ने वार्ड-वार्ड जाकर मरीजों और तीमारदारों से सीधे संवाद किया। उन्होंने पूछा कि कहीं इलाज के नाम पर किसी ने पैसे तो नहीं मांगे। कुछ मरीजों ने सेवाओं को संतोषजनक बताया, वहीं एक मरीज ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। मरीज ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से भर्ती है, लेकिन इलाज में अनदेखी हो रही है। इस पर डॉ. तेवतिया ने मौके पर मौजूद डॉक्टर को फटकार लगाते हुए तत्काल उचित उपचार देने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
एक अन्य युवक ने शिकायत की कि तीन साल पहले उससे इलाज के नाम पर पैसे लिए गए थे। CMO ने उससे नाम और पहचान पूछी, लेकिन वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
निरीक्षण के दौरान CMO ने कर्मचारियों की यूनिफॉर्म और आई-कार्ड की अनिवार्यता पर सख्ती बरती। जो कर्मचारी बिना यूनिफॉर्म या पहचान-पत्र के मिले, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। एक नर्स को ड्यूटी में लापरवाही पर फटकार भी लगाई गई।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
डॉ. तेवतिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “किसी भी मरीज से इलाज के नाम पर वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है या लापरवाही करता है, तो तत्काल शिकायत करें – कार्रवाई तुरंत होगी।”
महिला अस्पताल में वायरल वीडियो के बाद जनता में जो अविश्वास का माहौल बना, उस पर विराम लगाने के लिए यह निरीक्षण एक सशक्त संदेश है कि स्वास्थ्य विभाग अब लापरवाही और भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया अपना रहा है।
डॉ. तेवतिया का यह निरीक्षण न केवल एक प्रशासनिक कार्रवाई थी, बल्कि जनविश्वास बहाली की पहल भी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !