गाजियाबाद में प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने की समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से संवाद
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का आयोजन विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किया गया। इससे पहले मंत्री असीम अरुण ने डाबर औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया और उद्यमी […]
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का आयोजन विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किया गया। इससे पहले मंत्री असीम अरुण ने डाबर औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया और उद्यमी जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर उद्योगपतियों की समस्याएं सुनीं।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों को पौधा भेंटकर स्वागत किया गया।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत आने वाली सभी अड़चनों को तुरंत दूर किया जाए और योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग बंधुओं से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान किया जाए, साथ ही किसी भी प्रकार का टैक्स लगाने से पहले उद्योगपतियों को पूरी जानकारी दी जाए ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
बैठक में मंत्री ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो और उसका फीडबैक भी लिया जाए, ताकि शासन-प्रशासन की जनता में सकारात्मक छवि बनी रहे।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों को बैठक में रखा:
-
जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने लोनी के उद्योग विहार में मजार की आड़ में हो रहे अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया।
-
महापौर सुनीता दयाल ने बुलंदशहर रोड स्थित डायमंड फ्लाईओवर के पास ग्रीन बेल्ट पर खुले गेट और प्रतीक बिल्डर द्वारा नाले के ज़िकज़ैक निर्माण पर सवाल उठाए।
-
विधायक संजीव शर्मा ने विजयनगर में हेमर कंपनी और कार्बन फैक्ट्री से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।
-
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने RDC क्षेत्र में आपातकालीन समय में यातायात अव्यवस्था की बात कही।
-
जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह ने डासना में मंदिर और गोचर भूमि पर अवैध कब्जे तथा सड़कों की स्थिति का मुद्दा उठाया।
-
भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं की मांग की।
मंत्री असीम अरुण ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत की जांच कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र का समग्र विकास करना है और इसी लक्ष्य के तहत जनपद गाजियाबाद के सभी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं, सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !