शामली जिला अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता, ओपीडी बंद कर किया धरना प्रदर्शन

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के जिला संयुक्त चिकित्सालय में कुछ कथित किसान नेताओं द्वारा एक स्वास्थ्य कर्मी के साथ अभद्रता किए जाने और उस पर अपने कार्यक्षेत्र से अलग काम करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी आक्रोशित होकर ओपीडी छोड़कर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। धरने के दौरान भी इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं।
मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मुंडेट नहर के समीप स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का है। बुधवार को अचानक सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी छोड़कर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे और नारेबाजी की। नर्सिंग अधिकारी सुमित वैष्णव ने बताया कि कुछ किसान नेता अस्पताल में आए थे, जिन्होंने एक स्वास्थ्य कर्मी पर अनावश्यक दबाव बनाया कि वह एक मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करे, जो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। जब स्वास्थ्य कर्मी ने इस बात का हवाला दिया तो किसान नेता भड़क उठे और गाली-गलौच व अभद्रता करने लगे। मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य कर्मी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने इसकी शिकायत सीएमएस किशोर आहूजा से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे अस्पताल के समस्त स्टाफ में भारी आक्रोश व्याप्त है। इससे पहले भी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदतमीजी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब वे अपने सम्मान की रक्षा के लिए धरने पर बैठे हैं और जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा। सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है, लेकिन रात में पुलिसकर्मी तैनात नहीं होते।