शामली में राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले जनजागरूकता रैली को न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी

कैराना। जनपद शामली में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रचार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष इंद्रप्रीत सिंह जोश ने जनपद न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई, जिससे अधिक से अधिक लोग इस न्यायिक पहल से जुड़ सकें और अपने लम्बित विवादों को आपसी सहमति से सुलझा सकें।
रैली जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को लोक अदालत की प्रक्रिया, लाभ और उपयोगिता के बारे में जागरूक करेगी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री जोश ने कहा कि “लोक अदालत त्वरित, सुलभ और सस्ता न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है, जहां विवादों का समाधान आपसी समझौते के आधार पर किया जाता है।”
उन्होंने बताया कि आगामी लोक अदालत में वाहन चालान, विद्युत चोरी, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद, छोटे आपराधिक मामले और अन्य दीवानी/राजस्व वादों का निपटारा किया जाएगा।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय/प्रधान न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी/अपर जिला जज सीमा वर्मा, सुरेंद्र कुमार राय, रितु नागर, प्रशांत कुमार, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल विवादों का समाधान करती है, बल्कि आपसी मेल-जोल और सामाजिक सौहार्द को भी प्रोत्साहित करती है, जिससे समाज में शांति और सहयोग की भावना को बल मिलता है।