शामली में गौ तस्करों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोवंश बरामद

शामली। जनपद शामली में देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक गोवंश, अवैध हथियार और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
घटना थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गढ़ी अब्दुल्ला खां चौकी इलाके की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर आम के बाग में एक गोवंश को वध करने की नीयत से लाए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरफान उर्फ हीरो पुत्र अशफाक, निवासी ग्राम बूंटा थाना गढ़ीपुख्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो छुरियां, एक कुल्हाड़ी, दो रस्सियां, एक रस्सी का फंदा और एक जिंदा गोवंश बरामद किया है।
इस दौरान उसका साथी हसरत, निवासी ग्राम बूंटा, मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी गढ़ीपुख्ता को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर गोवंश को वध के उद्देश्य से आम के बाग में लाए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।"
पुलिस ने गौकशी निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।