कैराना में घर में घुसकर दंपत्ति व पुत्री से मारपीट, किसानों के नलकूपों पर चोरी और वांछित आरोपी गिरफ्तार

कैराना। क्षेत्र में लगातार आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में अलग-अलग घटनाओं में दंपत्ति और उनकी पुत्री पर हमला, किसानों के नलकूपों पर चोरी और एक वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
इसी बीच, झाड़खेड़ी के जंगल में चोरों ने किसानों के नलकूपों पर धावा बोला। मोहल्ला आलकलां निवासी किसान राजवीर सिंह के खेत से 25 मीटर विद्युत केबिल व स्टार्टर की पत्तियां, किसान सोनीपाल के खेत से विद्युत केबिल, स्प्रे मशीन व यूरिया खाद के बैग, राजपाल के खेत से मोटर व स्प्रे मशीन और कृष्ण के खेत से विद्युत केबिल चोरी हो गया। किसानों को अगली सुबह खेत पर पहुंचने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने किसान सोनीपाल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
वहीं, ग्राम बसेड़ा में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी साबिर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। साबिर पर 7 अगस्त को दिलशाद निवासी बसेड़ा ने फायरिंग और जान से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !