शामली रेलवे स्टेशन निरीक्षण में डीआरएम ने धीमे निर्माण कार्य पर जताई कड़ी नाराजगी

शामली। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुष्पेश आर त्रिपाठी ने बुधवार को शामली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की अव्यवस्थाओं और धीमी निर्माण प्रगति को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया। डीआरएम ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही यात्रियों की सुविधाओं में बाधा बन रही है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की टीन शेड से बारिश का पानी टपकने और प्लेटफॉर्म पर लगे पंखों के बंद रहने की शिकायतों को गंभीरता से लिया और कहा कि इन मुद्दों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रेलवे कॉलोनी में अवैध पार्किंग और निजी लोगों को किराए पर मकान दिए जाने के मामलों पर भी डीआरएम ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के बाद कार्रवाई के संकेत दिए।
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी हड़कंप की स्थिति बनी रही।
डीआरएम के निरीक्षण ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि रेलवे स्टेशन पर चल रही लापरवाहियों और अनियमितताओं पर अब सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।