शामली। एमजेएफ टीम ने पंजाब में बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए कस्बा बनत से खादय सामग्री भेजी है। टीम के लोगों ने स्वयं पंजाब पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को मदद करने का निर्णय लिया है।
कस्बा बनत में एमजेएफ टीम के पदाधिकारियों की देर रात्रि एक बैठक का आयोजन प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद के आवास पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पंजाब राज्य में इन दिनों आई बाढ से हजारों परिवार बेघर हो गए है और लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के चलते किसानों की फसले, पशु, मकान और सभी सामान नष्ट हो गया है। कई स्थान ऐसे है जहां दवा और भोजन की बेहद जरूरत है।
ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि पूरे देश उन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हो। फारूख अहमद ने सभी के सहयोग से एक ट्रक खादय सामग्री का पंजाब के लिए रवाना किया। जिसमें खाने, पीने के अलावा मेडिकल का सामान भेजा गया ताकि वहां के लोगों को कुछ मदद मिल सके। इस अवसर पर फारुख अहमद, आसिफ चौधरी असारा, मास्टर सादिक असारा, डा. अमजद अली, डा. अरशद, नदीम अहमद, सभासद मोहम्मद ख्वाजा, सभासद मोहम्मद कल्लू, सादिक चौधरी हरसोली, शानू दिल्ली, सलमान, आरिफ हरसौली आदि मौजूद रहे।