शामली: नो हेलमेट नो फ्यूल योजना के कारण पेट्रोल पंप संचालकों की समस्याओं के समाधान की मांग

शामली। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के साथ एसपी एनपी सिंह को ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होने प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजना नो हेलमेट नो फ्युल को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों के सामने आ रही समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पेट्रोल पंप संचालकों ने व्यापारियों के साथ दिए ज्ञापन में कहा कि जारी किए गए शासनादेशानुसार जिले के समस्त पैट्रोल पम्प नो हेलमेट नो फ्युल योजना को पूरी तरह लागू करने के लिए पिछले कुछ माह से प्रतिबद्ध है। प्रत्येक पम्प पर योजना से सम्बन्धित बैनर्स लाए गए है, ऑडियो के द्वारा प्रसारण किया जा रहा है तथा मौखिक रूप से भी दुपहिया वाहन चालकों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस योजना को लागू करने में आरम्भ से पेट्रोल पंप संचालक अकेले पड़े हुए है। इस कारण से हमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
उन्होने पैट्रोल पम्प कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सडकों पर निरनतर हेलमेट न पहनने वालो की चैकिंग करने, विवाद की स्थिति में पम्प कर्मचारियों व मालिकों का पुलिस द्वारा उत्पीडन न करने, . हेलमेट न पहनने पर प्रशासन द्वारा पम्प के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही न करने, विवाद की स्थिति में पम्प कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित थानों को सूचना देने पर पम्प मालिकों ओर कर्मचारियों के साथ न करने, सभी पैट्रोल पम्पों पर पहले की तरह सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड लगाने की मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, कोषाध्यक्ष चरत बंसल, सचिव रोहित गुप्ता, रवि संगल, सुभाष धीमान, महेश धीमान आदि मौजूद रहे।