शामली में समाजवादी पार्टी के पीडीए कार्यक्रम के तहत 500 से अधिक बच्चों को बांटे गए स्कूली बैग

शामली। समाजवादी पार्टी के पीडीए कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल व सपा नेता अखिल राजेश्वर बंसल ने सोमवार को विभिन्न प्राईमरी स्कूलों में पहुंचकर करीब 500 से अधिक बच्चों को स्कूली बैंग का वितरण किया। उन्होने बीएसए से वार्ता कर बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने की मांग की और बच्चों की बेहतर शिक्षा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के पीड़ीए कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल व उनके बेटे सपा नेता अखिल राजेश्वर बंसल ने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराये जाने के लिए स्कूलों का दौरा किया। सबसे पहले वह माजरा रोड़ स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल कंपोजिट पर पहुंचे, जहां सिर्फ 99 बच्चों का ही नामांकन मिला, जिसमें भी 50 फीसदी की बच्चे उपस्थित रहे। सभी बच्चों में मात्र शिक्षक व एक शिक्षामित्र की तैनात किए गए थे। उन्होने सभी बच्चों को स्कूली बैंग का वितरण किया। इसके बाद वह बरखंडी रोड़ स्थित बालक जूनियर हाईस्कूल कंपाजिट में पहुंचे। जहां उन्होने करीब 200 बच्चों को स्कूलों बैंग वितरित किए। इस दौरान एक कक्षा में छत पर पंखा नही मिला और बच्चे गर्मी में बैठे पढ़ाई कर रहे थे।
आखिल में उन्होने मौहल्ला गुजरातियान स्थित प्राईमरी स्कूल में पहुंचकर सभी बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए। उन्होने बीएसए व डीआईओएस प्रभारी लता राठौर से वार्ता की और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराये जाने के लिए शिक्षकों की तैनाती की मांग की। साथ ही जहां जहां फर्नीचर, सौर ऊर्जा, पानी, फर्नीचर आदि की आवश्यकता है वहां हर संभव मदद का भरोसा दिलया। इस अवसर पर पूर्व आईजी विजय गर्ग, मुकेश गोयल, कुलदीप पंवार आदि मौजूद रहे।