मुजफ्फरनगर में स्कूल बंद, शराब के ठेके चालू, ग्रामीणों ने किया ऐलान, स्कूल न खोला तो होगा चुनाव बहिष्कार

मुजफ्फरनगर। सरकारी नीतियों से आहत ग्राम टांडा के ग्रामीणों ने बड़ा ऐलान किया है। गांव के प्राइमरी स्कूल को बंद कर प्रशासन ने इसे मन्ना माजरा स्थित स्कूल में विलय कर दिया, जिससे सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने तय किया है कि जब तक उनका स्कूल पुनः […]
मुजफ्फरनगर। सरकारी नीतियों से आहत ग्राम टांडा के ग्रामीणों ने बड़ा ऐलान किया है। गांव के प्राइमरी स्कूल को बंद कर प्रशासन ने इसे मन्ना माजरा स्थित स्कूल में विलय कर दिया, जिससे सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने तय किया है कि जब तक उनका स्कूल पुनः गांव में नहीं खोला जाएगा, तब तक वे बच्चों को बाहर नहीं भेजेंगे और किसी भी चुनाव में भागीदारी नहीं करेंगे।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य और भाकियू नेता विकास शर्मा को बुलाकर अपनी व्यथा साझा की। विकास शर्मा ने कहा कि यह शिक्षा व्यवस्था पर कुठाराघात है। स्वामी कल्याण देव महाराज और महर्षि दयानंद सरस्वती ने गांव-गांव शिक्षा की अलख जगाई थी, लेकिन आज स्कूलों पर ताले जड़कर शराबखानों को लाइसेंस दिया जा रहा है। यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक स्कूल गांव में पुनः नहीं खुलता, बच्चे कहीं और पढ़ने नहीं जाएंगे। साथ ही भविष्य में हर चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी ऐलान किया कि 28 अगस्त को गांव के बंद स्कूल में बड़ी पंचायत होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। यदि बच्चों का भविष्य अंधकार में डाला गया तो गांव में शराब का ठेका भी नहीं चलने दिया जाएगा।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
गांव टांडा की इस सभा में सुनील कुमार, मांगेराम प्रधान, राजेंद्र कुमार, विपिन कुमार, आदेश कुमार, ठाकुर मदन सिंह, योगेश कुमार, सचिन बिजी, सोनू सैनी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !