“मैं जिंदा हूं” की तख्ती लटकाए कलेक्ट्रेट पहुंचे तीन बुजुर्ग, डीएम ने की तीनों की पेंशन बहाल
जौनपुर। जिले में विभागीय लापरवाही का अनोखा मामला सामने आया, जब तीन बुजुर्ग जिन्हें सरकारी अभिलेखों में मृतक दर्ज कर दिया गया था, सोमवार को कलेक्ट्रेट में “मैं जिंदा हूं” की तख्ती गले में लटकाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इन तीनों ने अपनी वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने की मांग की। कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, […]
जौनपुर। जिले में विभागीय लापरवाही का अनोखा मामला सामने आया, जब तीन बुजुर्ग जिन्हें सरकारी अभिलेखों में मृतक दर्ज कर दिया गया था, सोमवार को कलेक्ट्रेट में “मैं जिंदा हूं” की तख्ती गले में लटकाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इन तीनों ने अपनी वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने की मांग की।
सिकरारा क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी कृपाशंकर त्रिपाठी, मंगरू और महंगू नामक बुजुर्ग अभिलेखों में मृतक दर्ज कर लिए गए थे, जिसके कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई थी। परेशान होकर ये तीनों जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और गले में “साहब, मैं जिंदा हूं” की तख्ती लटकाकर विरोध जताया।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने BJP मंडल अध्यक्ष के भाई को मारी गोली, मुठभेड़ दिखाई, परिजन बोले-घर से उठाया !
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर खुली पंचायत में सत्यापन कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने तीनों फरियादियों को शासकीय वाहन से उनके घर तक भेजने की व्यवस्था कराई।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने मंगरू और महंगू को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और आश्वासन दिया कि सितंबर माह से उनकी पेंशन पुनः मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !