भैंसी गाँव में स्कूल बस की चेकिंग पर हंगामा, ग्रामीणों ने ARTO को घेरा और दी धमकी, वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव भैंसी में मंगलवार सुबह परिवहन विभाग की चेकिंग ने अचानक बवाल खड़ा कर दिया। स्कूल बस की जांच कर रहे ARTO को ग्रामीणों ने घेर लिया, जमकर बहस की और धमकी तक दे डाली। मामला बिगड़ता देख ARTO को मौके से हटना पड़ा। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया […]
मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव भैंसी में मंगलवार सुबह परिवहन विभाग की चेकिंग ने अचानक बवाल खड़ा कर दिया। स्कूल बस की जांच कर रहे ARTO को ग्रामीणों ने घेर लिया, जमकर बहस की और धमकी तक दे डाली। मामला बिगड़ता देख ARTO को मौके से हटना पड़ा। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे भड़के ग्रामीण?
गांव भैंसी में स्कूल बस बच्चों को बैठा रही थी, तभी ARTO लिखी सरकारी गाड़ी मौके पर पहुंची और बस की जांच शुरू कर दी।
-
चेकिंग में देरी से बच्चों के स्कूल पहुँचने पर ग्रामीण नाराज़ हो गए।
-
गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल बस को आगे बढ़ाया और ARTO को घेर लिया।
-
बहस इतनी बढ़ गई कि हालात गरमा गए और ARTO को धमकाया गया।
मुजफ्फरनगर में विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी, चौकी प्रभारी से है आरोपियों का याराना !
ग्रामीणों का आरोप – “बसों को निशाना, डग्गामार वाहन बेखौफ”
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि:
-
परिवहन विभाग की मिलीभगत से ओवरलोड और डग्गामार वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं।
-
इन्हीं से सड़क हादसे होते हैं, लेकिन विभाग आँख मूँद कर बैठा है।
- स्कूल बसों को टारगेट कर अवैध वसूली की जा रही है।
-
अगर चेकिंग करनी है तो सभी वाहनों की होनी चाहिए, सिर्फ बच्चों से भरी स्कूल बसों की नहीं।
- कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, मुज़फ्फरनगर के युवक समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत
पुलिसकर्मी के सामने भी गरमाया माहौल
ग्रामीणों और ARTO के बीच की हॉट टॉक पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हुई। मामला बढ़ता देख ARTO ने मौके से निकलना ही बेहतर समझा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !