मुज़फ्फरनगर में युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास, दोनों युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गाँव में गुरुवार शाम एक 15 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती अपनी मां के साथ जंगल से घास लेकर घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे गन्ने के खेत में खींचने की कोशिश की। युवती और उसकी मां के साहस और सूझबूझ से न केवल यह घिनौनी वारदात विफल हुई, बल्कि दोनों आरोपी मौके पर ही ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम वह अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ जंगल से घास का गट्ठर लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान, पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बेटी को जबरदस्ती गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। मां ने तुरंत एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि बेटी ने साहस दिखाते हुए दूसरे आरोपी को पकड़ लिया। दोनों के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नईम और आजम, निवासी गांव तेजलहेड़ा, थाना छपार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने बताया कि दोनों आरोपियों नईम और आजम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, पीड़िता और उसकी मां के साहस की चौतरफा सराहना हो रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !