नोएडा में बढ़ रहे अपराध, एक दिन में ही 12 मोटरसाइकिल चुराई , कार का शीशा तोड़कर 2 लैपटॉप भी ले उड़े

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों चोरों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे दो लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से 12 मोटरसाइकिलें भी चोरी कर ली गईं। सभी पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-39 प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रोहित नामक शख्स ने शिकायत दी है कि उन्होंने सेक्टर-41 बाजार में कार खड़ी कर सामान लेने गए थे। लौटने पर कार का शीशा टूटा मिला और सीट पर रखे दो बैग गायब थे। बैग में दो लैपटॉप, चार पेन ड्राइव, 10 सीडी और अन्य सामान था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इसके अलावा वाहन चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 12 मोटरसाइकिलें चोरी कर लीं।
-
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-119 से हैदर अली की मोटरसाइकिल चोरी हुई।
-
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-56 से आशीष कुमार की मोटरसाइकिल गायब हुई।
-
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 से आशीष कुमार की बाइक चोरी हो गई।
-
थाना बिसरख के पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी से अरविंद कुमार की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हुई।
-
थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव से अब्दुल कादिर की मोटरसाइकिल चोरी हुई।
-
थाना सूरजपुर क्षेत्र में कस्बा सूरजपुर से सोनू कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हुई।
-
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी से संजय कुमार की बाइक चोरी हो गई।
-
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर से जितेंद्र कुमार पांडे की मोटरसाइकिल चोरी हुई।
-
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 से बप्पी कुमार की मोटरसाइकिल गायब हो गई।
-
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-76 से ईशान तिवारी की बाइक चोरी हुई।
-
थाना कासना क्षेत्र से नवीन भाटी की मोटरसाइकिल चोरी हुई।
-
थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव स्थित साइबर कैफे के बाहर से हर्ष कुमार की बाइक चोरी कर ली गई।
पुलिस का कहना है कि घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !