वोट चोरी के विरुद्ध समाजवादी पार्टी का संघर्ष देश की जरूरत- राजकुमार भाटी
.jpg)
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन लोगों के अधिकारों की लड़ाई ईमानदारी से लड़ रहे हैं जिनको भाजपा ने केवल वोट लेकर सत्ता तो हासिल की लेकिन उनको राजनीतिक हिस्सेदारी व अधिकार नहीं दिए उनको पीडीए के रूप में हिस्सेदारी सम्मान समाजवादी पार्टी दे रही है।
यह विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला राणा के आवास सुजड़ू पर सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए प्रकट किए। इसके बाद सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट से उनके साकेत कालोनी स्थित आवास पर जाकर भेंट की।
सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी सपा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी मेरठ खंड नितिन तोमर के साथ सपा नेता अब्दुल्ला राणा के आवास पर पहुंचे थे। सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि 2०24 लोकसभा चुनाव की कथित भाजपा की जीत वोट चोरी की कलंकित पटकथा है। समाजवादी पार्टी वोट की लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए मतदाता पूरे देश में समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने शिक्षक विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नितिन तोमर के लिए समर्थन की अपील की।
सपा नेता अब्दुल्ला राणा ने कहा कि वोट चोरी के विरुद्ध जनता का आक्रोश समाजवादी पार्टी के आंदोलन में बदल रहा है तथा वोट चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी पूर्व सांसद कादिर राणा, वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव सपा प्रदेश सचिव विनय पाल के आवास पर भी पहुंचे।
इस दौरान सपा शिक्षक विधान परिषद प्रत्याशी नितिन तोमर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शयामलाल बच्ची सैनी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता कुंवर देवेंद्र सिंह,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष संजीव आर्य, प्रदेश सचिव सपा अधिवक्ता सभा देवेंद्र टाइगर एडवोकेट, सपा नेता डॉ इसरार अल्वी, वी के यादव, सुमित पंवार बारी, नासिर खान, इमरान राणा प्रधान, हाजी इसरार, कामरेड अब्बास, शाहवेज नंबरदार, अरशद अली, फरमान अल्वी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !