बिजनौर में तेंदुए का आतंक: मां के सामने मासूम को उठा ले गया, हाईवे पर गुस्से से उफना जनसैलाब

Bijnor News: बिजनौर जिले में मंगलवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बड़िया गांव में 8 साल के मासूम हर्ष को तेंदुए (गुलदार) ने घर के बाहर से ही मौत के मुंह में खींच लिया। मां बेटे के साथ नल से पानी भर रही थी, तभी खेतों से निकला गुलदार बच्चे पर टूट पड़ा। चीख-पुकार सुनते ही मां दौड़ी, लेकिन तेंदुआ हर्ष को कुछ दूर तक घसीट ले गया और फिर शोर मचने पर भाग खड़ा हुआ।
मां की बेहोशी और परिजनों का गुस्सा
हाईवे पर जाम और हंगामा
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ जुट गए। भीड़ ने वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग लगातार लापरवाह बने हुए हैं, जिसकी वजह से आए दिन इंसानों की जान जा रही है। पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई और सुरक्षा उपायों का आश्वासन देकर जाम खुलवाने की कोशिश की।
तेंदुए के हमलों से दहशत
गांव के लोगों ने बताया कि बच्चा अपने पिता राहुल और मां के साथ रहता था। पिता गांव में ही चक्की चलाते हैं। परिवार में एक और 10 साल का बेटा भी है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार की बढ़ती गतिविधियों ने पूरे इलाके में डर का माहौल बना दिया है। अकेले बिजनौर जिले में अब तक 33 से अधिक लोगों की जान तेंदुए के हमलों में जा चुकी है। बावजूद इसके वन विभाग केवल जागरूकता अभियान चला रहा है, जबकि हमले लगातार जारी हैं।
ग्रामीणों की मांग: सुरक्षा इंतजाम हों
गांव के लोगों ने साफ कहा है कि जब तक वन विभाग ठोस कदम नहीं उठाएगा, तब तक इंसानों और जानवरों की जान दोनों खतरे में रहेंगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इलाके में तैनात वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई हो और गांवों में गश्त बढ़ाई जाए।