मेरठ। स्वॉट टीम और थाना गंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चार असलहा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक शातिर तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पूछताछ में घायल युवक की पहचान रिहान उर्फ बिलोरिया पुत्र इकबाल निवासी मंदिर वाली गली, रशीदनगर थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई। उसके साथ गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस गौतम पुत्र अशोक कुमार निवासी हनुमान मंदिर वाली गली, बक्सर थाना गंगानगर मेरठ, रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम अम्हेडा थाना गंगानगर मेरठ और विशाल कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी मीनाक्षीपुरम गली नंबर 4 थाना गंगानगर मेरठ बताए गए।
अभियुक्तों के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल मय खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।