मेरठ। पंचायत चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। जिला कार्यालय पर मासिक बैठक में पार्टी ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक ले जाने का ऐलान किया। बैठक में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बैठक की शुरुआत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र लोधी और क्षेत्रीय महासचिव गौरव जिटोली के संबोधन से हुई। योगेंद्र लोधी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हर माह की 9 तारीख को मासिक बैठक होगी। उन्होंने साफ किया कि एक महीने के भीतर सभी विधानसभा और बूथ स्तर की कमेटियों का पुनर्गठन कर रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी जाएगी। साथ ही जिला कार्यालय पर रोजाना पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि जनता की समस्याओं को तत्काल अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका समाधान कराया जा सके। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता गौरव जिटोली ने सरकार में आने के बाद पार्टी की बढ़ी जिम्मेदारियों का जिक्र करते हुए कहा, “हर पदाधिकारी अब जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनेगा और हल कराएगा। सदस्यता अभियान को तेज करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।” सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद ने अल्पसंख्यक समाज में सदस्यता बढ़ाने का आह्वान किया।
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुरू हुए सदस्यता अभियान को दलित समाज के लिए उम्मीद की नई किरण बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र खजूरी ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में आरएलडी हर वर्ग के हक की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी ऐसा ही करती रहेगी।