शगुन में खरीदी नई गाड़ी, एक्सीलेटर दबाने पर शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिरी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में सोमवार शाम एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। विकास मार्ग पर स्थित एक महिंद्रा शोरूम में प्रदीप नाम के ग्राहक और उनकी पत्नी मणि पवार ने नई थार कार खरीदी थी। सगुन की रस्म के तहत शोरूम की पहली मंजिल पर ही कार की पूजा-अर्चना हो रही थी।
इसी रस्म के दौरान थार का पहिया नींबू के ऊपर से गुजारना था ताकि कार और परिवार को बुरी नजर से बचाया जा सके। जैसे ही महिला ने गाड़ी स्टार्ट कर एक्सीलेटर दबाया, कार अचानक तेज रफ्तार में आगे बढ़ी, शोरूम की शीशे की दिवार तोड़ते हुए सीधा सड़क पर जा गिरी। गाड़ी में उस वक्त शोरूम कर्मचारी विकास भी अगली सीट पर बैठा था, जो महिला को कार के फीचर्स समझा रहा था।
हादसे में दोनों फंस गए, लेकिन गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। शोरूम स्टाफ ने तुरंत दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह वारदात इस बात की मिसाल बन गई कि कभी-कभी शुभ काम की रस्म भी थोड़ी सी लापरवाही के चलते बड़ा खतरा बन सकती है। लेकिन खुशकिस्मती से सबकी जान सुरक्षित रही।