सहारनपुर में 20 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर दानिश गिरफ्तार, ऑपरेशन सवेरा की बड़ी कार्रवाई
सहारनपुर। जनपद सहारनपुर की कोतवाली मंडी पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दानिश के रूप में हुई है, जिसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात छिपाना पड़ा […]
सहारनपुर। जनपद सहारनपुर की कोतवाली मंडी पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दानिश के रूप में हुई है, जिसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, दानिश के खिलाफ मंडी थाने में पहले से ही चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह सहारनपुर शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी स्मैक की आपूर्ति करता था। पुलिस को शक है कि इस तस्करी नेटवर्क में उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई को नशा मुक्त समाज की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के तहत लगातार निगरानी रखी जा रही है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !