मुजफ्फरनगर: सातवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, परिजनों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव जगाहेड़ी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा-7 के छात्र की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। शिक्षक यश कुमार ने छात्र को बिना किसी स्पष्ट कारण के छड़ी से पीटा, जिससे उसके हाथ, पैर और कमर पर गहरे चोट के […]
मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव जगाहेड़ी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा-7 के छात्र की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। शिक्षक यश कुमार ने छात्र को बिना किसी स्पष्ट कारण के छड़ी से पीटा, जिससे उसके हाथ, पैर और कमर पर गहरे चोट के निशान पड़ गए।
पीड़ित छात्र किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। गुस्साए परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और प्राचार्या से शिकायत की। मामला बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी और परिजनों ने तितावी थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही जांच पूरी कर दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है और परिजन शिक्षक की बर्खास्तगी और कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में शारीरिक दंड को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !