सपा विधायक का जनता दरबार: ग्रामीणों ने खुलकर बताईं बिजली, स्वास्थ्य और पेंशन से जुड़ी परेशानियां

Moradabad News: समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने मंगलवार सुबह विधानसभा क्षेत्र के जिगनिया गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने अपनी परेशानियां विधायक के सामने खुलकर रखीं।
बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
राशन कार्ड और पेंशन योजनाओं से वंचित ग्रामीण
गांव के कई पात्र गरीब अब भी राशन कार्ड से वंचित हैं। विधवा और वृद्धावस्था पेंशन पाने के योग्य लोगों को भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं कागजों पर ही सीमित हैं जबकि ज़मीनी स्तर पर पात्र लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि सुविधाओं की कमी
किसानों ने बताया कि वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र होने के बावजूद लाभ नहीं पा रहे हैं। वहीं सहकारी समितियों पर उनकी मांग के अनुरूप खाद, बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। किसानों ने यह भी कहा कि जब उन्हें समय पर संसाधन नहीं मिलते तो खेती पर सीधा असर पड़ता है।
ग्रामीणों की मौजूदगी और विधायक का आश्वासन
जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें आबिद हुसैन, लियाकत हुसैन, शराफत हुसैन, रईस अहमद, मुस्तकीम अहमद, जलालुददीन, जफरूददीन, अनवार हुसैन, रफीक हुसैन समेत कई लोग शामिल थे। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यान से सुनीं और जल्द ही संबंधित विभागों से बात कर समाधान कराने का आश्वासन दिया।