संभल में वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा की तैयार, टूटी सड़कों की मरम्मत और सफाईकर्मियों को अवकाश की मांग

Sambhal News: संभल में वाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जन क्रांति संगठन ने नगर पालिका परिषद के ईओ को ज्ञापन सौंपकर दो प्रमुख मांगें रखी हैं। संगठन का कहना है कि इन मांगों पर समय रहते कार्रवाई न हुई तो आयोजन प्रभावित हो सकता है।
टूटी सड़कों की मरम्मत पहली प्राथमिकता
सफाईकर्मियों के लिए अवकाश की मांग
दूसरी मांग सफाई कर्मचारियों को विशेष अवकाश देने की है। संगठन का कहना है कि छुट्टी मिलने से सफाईकर्मी धार्मिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही आयोजन की तैयारियों में भी बेहतर योगदान दे पाएंगे।
वाल्मीकि जयंती को बताया सामाजिक समरसता का प्रतीक
अमरजीत सिंह ने कहा कि हर साल नगर में धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। यह पर्व सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि इस बार भी आयोजन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।
10 दिन का अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि 10 दिन के भीतर टूटी सड़कों की मरम्मत और सफाईकर्मियों को अवकाश देने की मांग पूरी नहीं की गई तो जन क्रांति संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष रंजीत सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपेश वाल्मीकि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आयुष भंडारी और एडवोकेट अनुज राजोरिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।