मेरठ। एक महिला ने अपने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके बेटी पैदा होते ही पति और ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया है। महिला ने दहेज मांग और उत्पीड़न के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी एक महिला ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि बेटी पैदा होने पर उसे घर से निकाल दिया गया और अतिरिक्त दहेज की मांग की गई। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2024 को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज उत्पीड़न शुरू हो गया था।
महिला ने बताया कि उसने 27 अगस्त को उसने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद पति और ससुराल वाले लगातार ताने देने लगे और मारपीट तक की नौबत आ गई। 3 सितंबर को मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो वहां भी अभद्र व्यवहार किया गया। कुछ देर बाद आरोपियों ने महिला से बच्ची छीन ली और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।