मेरठ। हिंदुओं को मकान ना देने से चर्चा में आई मेरठ की अब्दुल्ला रेजीडेंसी पर बाबा का बुलडोजर चल गया। नौचंदी ग्राउंड के पास बनाई गई अब्दुल्ला रेजीडेंसी पर प्रशासन और आवास एवं विकास परिषद की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने अब्दुल्ला रेजीडेंसी की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया।
आवास विकास परिषद के जेई संदीप कुमार ने नौचंदी थाने पर रेजीडेंसी के मालिक जावेद इकबाल और महेंद्र गुप्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मार्ग अवरुद्ध करने और अतिक्रमण करने का मुकदमा दर्ज कराया।
बता दें ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने हापुड़ रोड स्थित इस रेजीडेंसी में केवल मुस्लिम को भूखंड देने पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी। इसके बाद डीएम डॉ. वीके सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। जिसमें एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी, सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद शामिल थे।
जांच कमेटी ने अब्दुल्ला रेजीडेंसी पहुंचकर इसकी नपाई और पैमाइश की। जिसमें पाया गया कि 22 हजार वर्ग मीटर में कॉलोनी पास है। लेकिन लगभग 300 वर्ग मीटर में अतिरिक्त निर्माण कर बाउंड्री बनाई गई थी। इसे बुलडोजर से गिरा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब रजिस्ट्री और मानचित्र के सभी बिंदुओं की जांच कराई जा रही है। पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इसके बाद टीम ने बुलडोजर मंगवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।