लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर सपा विधायक की स्कॉर्पियो पलटी, दो घायल
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के हरचंदपुर विधानसभा से विधायक राहुल लोधी के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो रविवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब स्कॉर्पियो की स्टेयरिंग रॉड और एक्सल अचानक टूट गई। वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और दो बार पलट […]
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के हरचंदपुर विधानसभा से विधायक राहुल लोधी के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो रविवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब स्कॉर्पियो की स्टेयरिंग रॉड और एक्सल अचानक टूट गई। वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और दो बार पलट गया।
वाहन में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि विधायक राहुल लोधी दूसरी गाड़ी में सवार थे और सुरक्षित हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना अचानक हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। वाहन दुर्घटना के दौरान सड़क किनारे खड़ी कुछ मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
विधायक राहुल लोधी ने बताया कि वह निजी कार्य से लखनऊ गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस बारे में निगोहा थाने को सूचना दे दी गई है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात सामान्य कराया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !