मेरठ में टूटी सड़कों और जलभराव को लेकर AAP का जोरदार प्रदर्शन, डीएम कार्यालय तक निकाला मार्च

मेरठ। शिवलोक कॉलोनी में बदहाल सड़कों और स्थायी जलभराव की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने आज ज़ोरदार प्रदर्शन किया। न्यू शिवलोक कॉलोनी, गुर्जर चौक, अम्हेंडा-आदिपुर क्षेत्र के सैकड़ों निवासी कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए और जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व AAP मेरठ जिलाध्यक्ष […]
मेरठ। शिवलोक कॉलोनी में बदहाल सड़कों और स्थायी जलभराव की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने आज ज़ोरदार प्रदर्शन किया। न्यू शिवलोक कॉलोनी, गुर्जर चौक, अम्हेंडा-आदिपुर क्षेत्र के सैकड़ों निवासी कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए और जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व AAP मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शिवलोक कॉलोनी की मुख्य सड़क के तत्काल पुनर्निर्माण और जल निकासी व्यवस्था की मांग की।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
अंकुश चौधरी ने कहा कि “नगर निगम में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार के बावजूद कॉलोनी की हालत बेहद खराब है। मवाना रोड श्रीराम धर्मकांटा से लेकर सच आरओ और सूरज फार्म हाउस तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। यहाँ स्थायी जलभराव बना रहता है, जिससे यह मार्ग बदबूदार झोड़ (तालाब) में तब्दील हो गया है।”
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
उन्होंने कहा कि बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं, गंदा पानी घरों तक घुस आता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को होती है सबसे अधिक परेशानी।
जलभराव और कीचड़ के कारण ई-रिक्शा या अन्य वाहन कॉलोनी तक नहीं पहुंच पाते। बच्चे कीचड़ और पानी से होकर स्कूल जाते हैं और कई बार फिसलकर घायल हो जाते हैं। कई बुजुर्ग भी फिसलकर गिर चुके हैं।
चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते समाधान नहीं किया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। इससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने मांग की कि मुख्य सड़क का तत्काल पक्कीकरण हो और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था बनाई जाए।
उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि “यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो AAP बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
आज के विरोध प्रदर्शन में अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रंजन, और सैकड़ों स्थानीय लोग व पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !