मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी के पास छात्र को गोली मारी, पारिवारिक रंजिश में हमले की आशंका

मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में स्थित सुभारती विश्वविद्यालय के पास बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फैसल के बड़े भाई साकिब का मेरठ में अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था, जिसे इस हमले की वजह माना जा रहा है। प्रारंभिक जांच और परिजनों की तहरीर के अनुसार, हमले में साकिब के ससुराल पक्ष से जुड़े दो लोगों का नाम सामने आया है।
परिजनों का कहना है कि यह विवाद पहले भी बागपत में झगड़े और फायरिंग तक पहुंच चुका था। पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदमाश मास रिजॉर्ट के पास बाइक से आए और फैसल पर गोली चला दी। गोली लगते ही फैसल लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।