इंस्टाग्राम से दोस्ती, निकाह और फिर जुल्म की दास्तां! बेटी को जन्म देते ही घर से निकाली गई महिला

Moradabad News: अमरोहा जिले की एक तलाकशुदा महिला की जिंदगी इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती के बाद अचानक करवट बदल गई। महिला ने अपने पहले पति से तलाक के बाद सोशल मीडिया के जरिए छजलैट थाना क्षेत्र के युवक से दोस्ती की। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर निकाह तक जा पहुँची।
शादी के बाद नई शुरुआत की उम्मीद
बेटी के जन्म के बाद बदल गया रिश्ता
पीड़िता के मुताबिक, कुछ माह पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का जन्म होते ही उसके पति का व्यवहार अचानक बदल गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने महिला के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
मारपीट कर घर से निकाला
महिला का कहना है कि जब उसने उत्पीड़न का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और नवजात बेटी समेत घर से निकाल दिया। अचानक हुए इस व्यवहार से महिला पूरी तरह टूट गई और न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो गई।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
महिला ने मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि उसे और उसकी बेटी को इंसाफ दिलाया जाए ताकि उसके साथ हुए अन्याय की भरपाई हो सके। एसएसपी ने छजलैट थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।