मेरठ पुलिस ने फायरिंग मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, मुठभेड़ में दो घायल
10.png)
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की घटना में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनमें से मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। अभियुक्त दानिश उर्फ थ्री स्टार पुत्र वशीम निवासी लिसाडी रोड आरा मशीन वाली गली थाना लिसाडी गेट, आमिर उर्फ जाडा पुत्र नामालूम निवासी लिसाडी रोड तारापुरी मदरसे वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ और अकरम उर्फ मोटा पुत्र नामालूम निवासी श्यामनगर रोड फातमा मस्जिद से आगे वाली गली थाना लिसाडी गेट द्वारा वादी जावेद पुत्र नसरुदीन निवासी तारापुरी लिसाडी रोड बाँसो वाली गली के सामने थाना लिसाडी गेट मेरठ के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया था। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में बताया कि आमिर उर्फ जाडा, मुनीर उर्फ दानिश उर्फ थ्री स्टार ने वादी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। तमंचे व कारतूस को दोनों ने मदीना कालोनी फेस -2 के पास खाली प्लाट में झाडियों में छिपा दिया था। आरोपियों के बताये स्थान पर ले जाया गया तथा अभियुक्तगण आमिर उर्फ जाडा उपरोक्त व मुनीर उर्फ दानिश उर्फ थ्री स्टार उपरोक्त द्वारा झाड़ी में छिपाये हुए तमन्चे निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्तगण आमिर उर्फ जाडा उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली व मुनीर उर्फ दानिश उर्फ थ्री स्टार उपरोक्त बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।