अमरोहा में चूड़ियों के डिब्बों में छिपा रखा था स्मैक, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दबोचे दो आरोपी

Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला कस्बे में नशे के कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य बाजार में स्थित एक चूड़ी की दुकान से पुलिस ने सोमवार देर रात स्मैक जैसी नशीली सामग्री बरामद की। पुलिस ने मौके से दुकान संचालक और एक युवक को गिरफ्तार किया है। संचालक समेत युवक गिरफ्तार छापेमारी […]
Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला कस्बे में नशे के कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य बाजार में स्थित एक चूड़ी की दुकान से पुलिस ने सोमवार देर रात स्मैक जैसी नशीली सामग्री बरामद की। पुलिस ने मौके से दुकान संचालक और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
संचालक समेत युवक गिरफ्तार
चूड़ियों के डिब्बों में छिपाई गई पुड़ियां
दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस को चूड़ियों के कई डिब्बों से नशे की पुड़ियां छिपाकर रखी हुई मिलीं। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार चल रहा था। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को बताया कि यह दुकान संदिग्ध गतिविधियों के लिए जानी जाती थी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में लौट सकते हैं आन्जनेय कुमार सिंह, चर्चाओं ने पकड़ी रफ़्तार
पुलिस अधिकारियों के बयान में विरोधाभास
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजली कटारिया ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और बरामद माल की मात्रा व कीमत का आकलन कराया जा रहा है। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि यह स्मैक नहीं बल्कि चरस का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच तेज कर दी है।
जांच के बाद खुलेंगे राज
पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह मामला अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। बरामद पुड़ियों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि यह स्मैक है या चरस। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !