शामली। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने शनिवार को एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कैराना के ग्राम मवी स्थित 15 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) का निरीक्षण किया।
डीएम ने ग्राम मवी में प्रवेश करते ही एसटीपी जाने वाले मार्ग पर भारी जलभराव देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने डीपीआरओ को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से ग्राम सचिव, लेखपाल और सफाई कर्मियों को निलंबित करने तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कश्यप ने जानकारी दी कि
78.42 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट के माध्यम से कैराना नगर का सीवेज जल ममोर झील से डायवर्ट कर शोधन के बाद यमुना नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने डाइजेस्टर, टैंक और स्काडा रूम का निरीक्षण कर प्रतिदिन होने वाले डीजल खर्च, बिजली बिल व डिस्चार्ज किए जाने वाले पानी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने एसटीपी प्रांगण में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।