शामली में "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान तेज, 150 से ज्यादा दोपहिया चालकों के कटे चालान

शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान के तहत शामली में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सैकड़ों दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए लोगों को पेट्रोल देने से इनकार कर दिया गया और नियमों के उल्लंघन पर चालान किया गया।
बुधवार को यह अभियान तीसरे दिन भी तेज़ी से जारी रहा। यातायात प्रभारी लाल विराट भारद्वाज के नेतृत्व में शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों – धीमानपुरा पेट्रोल पंप, एसटी तिराहा पेट्रोल पंप, गुरुद्वारा पेट्रोल पंप आदि पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने करीब 150 से अधिक दुपहिया चालकों के बिना हेलमेट होने पर चालान काटे। कई पेट्रोल पंपों पर इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालक असहज नजर आए।
यातायात प्रभारी लाल विराट ने बताया कि यह अभियान पूरे सितंबर महीने तक चलेगा और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।