पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या! दीप्ति नामक लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, परिजनों में मातम

Bijnor News: बिजनौर जिले में तैनात 25 वर्षीय सिपाही अमित कुमार ने पारिवारिक कलह और कथित ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस को उसके कमरे से एक रजिस्टर और सल्फास की पुड़िया बरामद हुई, जिसमें 8 से 10 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है।
2 सितंबर को खाया था जहर
7 दिन तक चला इलाज, सुबह तोड़ा दम
मेरठ के आनंद अस्पताल में अमित का सात दिन तक इलाज चलता रहा। लेकिन सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में शुरुआत में पारिवारिक विवाद का जिक्र था, जिसे उसने काट दिया। इसके बाद उसने दीप्ति नामक महिला और उसकी मां पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।
2021 बैच में हुआ था भर्ती
मृतक सिपाही अमित कुमार बुलंदशहर जिले के डोलमा हसनगढ़ गांव का रहने वाला था। वह 2021 बैच में भर्ती हुआ था और वर्तमान में बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात था। नजीबाबाद की सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। चार साल की नौकरी में उसका यह कदम पूरे पुलिस महकमे के लिए चौंकाने वाला है।
एसपी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई होगी। दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
अमित कुमार का शव उनके पैतृक गांव डोलमा हसनगढ़ पहुंचाया गया। पुलिस की देखरेख और राजकीय सम्मान के बीच अंतिम संस्कार किया गया। गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।