ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार चार किशोरों की मौत, कार चालक हिरासत में

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार किशोरों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जब सामने से आ रही वैगनआर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान […]
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार किशोरों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जब सामने से आ रही वैगनआर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को नोएडा सेक्टर-39 जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
TVS Raider बाइक पर सवार चारों दोस्त कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, हादसे में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। चार युवकों की एक साथ मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि बाइक सवारों ने हेलमेट पहना था या नहीं। कार चालक की लापरवाही को लेकर भी पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !