मुजफ्फरनगर में जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, तहसील की टीमों ने दिखाया दमखम

मुजफ्फरनगर। ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज का परिसर सोमवार को खिलाड़ियों के उत्साह और जोश से गूंज उठा। यहां जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद की चारों तहसीलों—बुढ़ाना, खतौली, जानसठ और सदर—की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने खिताब के लिए दमखम दिखाया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
संचालन और निर्णायक मंडल की जिम्मेदारी सुधीर कुमार, समीर चौधरी, रवि कुमार और विनीत कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का कार्य नीरज कुमार, विनुज कुमार, प्रदीप लाल, विकास मोतला, शुभम पाल और मनोज कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला क्रीड़ा सचिव सत्यकाम तोमर समेत वरुण मलिक, गया प्रसाद, विक्रांत चौधरी, अनिल बालियान, अक्षय कुमार, डॉ. राहुल कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार, प्रवेश कुमार, अंकित खैरवाल, नीरज कुमार, सीमा कुमारी और लोकेंद्र कुमार का अहम योगदान रहा।
विद्यालय परिवार से सुनील कुमार, मुकेश कुमार, अनिल शर्मा, पवन भारतीय, भानु प्रकाश और प्रधान लिपिक विकास शर्मा ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के संयोजक और कॉलेज के शारीरिक शिक्षा शिक्षक राहुल राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और टीम भावना को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच बनी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !