Bigg Boss 19 में पहले ही दिन Tanya Mittal का Ashnoor Kaur के साथ हुआ जबरदस्त झगड़ा, बोलीं- ‘अभी आ जाऊंगी अपने…’

नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर कल हुआ और पहले ही दिन से शो में ड्रामा देखने को मिला। मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच पहले ही एपिसोड में झगड़ा हुआ था। अब तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच भी बहस हो गई है, जो शो के नए प्रोमो में सामने […]
नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर कल हुआ और पहले ही दिन से शो में ड्रामा देखने को मिला। मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच पहले ही एपिसोड में झगड़ा हुआ था। अब तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच भी बहस हो गई है, जो शो के नए प्रोमो में सामने आई है।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि तान्या ने अशनूर के डिस्कशन में दखल देते हुए उनकी टोन और रवैये पर आपत्ति जताई। तान्या ने कहा, “भाई, अशनूर मुझे बहुत ही बद्तमीज लगी। बिना बात के मुझसे भिड़ रही है। मुझसे पंगा क्यों ले रही है, 10 साल छोटी है मुझसे। अभी आ जाऊंगी मैं अपने फॉर्म में।”
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
तान्या ने आगे कहा कि अशनूर का एटीट्यूड बहुत खराब था और जब कोई आपकी मदद कर रहा हो तो उसके प्रति आभार दिखाना चाहिए, लेकिन अशनूर में वह भावना नहीं दिखी। उन्होंने यह भी बताया कि वह अकेले तीन काम कर रही थीं और अशनूर थैंक्यू की बजाय नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रही थीं।
इस झगड़े से बिग बॉस 19 का घर पहले ही दिन से विवादों और टकराव का अखाड़ा बन गया है। आने वाले एपिसोड में इन कंटेस्टेंट्स के बीच और भी टकराव देखने को मिल सकता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !